रेल तथा चक्का जाम के लिए रूपरेखा तैयार, मुरलीगंज में बैठक

मधेपुरा जिले के तीन प्रखंड मुरलीगंज बिहारीगंज और कुमारखंड के जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मुरलीगंज में एक संयुक्त बैठक की गई.
नोट बंदी एवं भागलपुर में महिला की पुलिस द्वारा सरेआम पिटाई के विरोध में बैठक का आयोजन मुरलीगंज सांसद प्रतिनिधि रामजी साह के आवास पर किया गया aऔर इसमें 20 दिसंबर को रेल रोको एवं 22 दिसंबर को चक्का जाम आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए विमर्श किया गया. नोट बंदी से हो रही परेशानी किसानों का समय पर कृषि कार्य होना का होने और मजदूरों को दैनिक भुगतान एवं उनकी बिगड़ती जा रही आर्थिक स्थिति के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया.
     इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रामजी साह, प्रखंड जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष प्रवेश यादव, अनिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना चौधरी उर्फ़ किशोर कुमार चौधरी, कालेन्द्र यादव, नगर जन अधिकार अध्यक्ष मुरलीगंज, सुजीत कुमार शास्त्री, अखिलेश कुमार, अनिल कुमार बंधु, प्रखंड जन अधिकार अध्यक्ष बिहारीगंज, उमेश कुमार निराला उपाध्यक्ष युवा जनअधिकार एवं प्रशांत यादव, प्रखंड युवा शक्ति अध्यक्ष मुरलीगंज, सुधीर यादव, जन अधिकार प्रखंड अध्यक्ष कुमारखंड डिम्पल पासवान आदि मौजूद थे.
रेल तथा चक्का जाम के लिए रूपरेखा तैयार, मुरलीगंज में बैठक रेल तथा चक्का जाम के लिए रूपरेखा तैयार, मुरलीगंज में बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 18, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.