अंतरजिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट: पटना ने 1 रन से मधेपुरा को हराया

मधेपुरा जिले के पुरैनी के डा भीमराव अम्बर क्रिकेट मैदान में आयोजित कैप्टेन राय मेमोरियल अंतर जिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच काफी रोमांचक रहा.
मैच में आज पटना ने मात्र एक रन से मघेपुरा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी
 सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनो टीमों ने काफी रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच दिन के 1बजे शुरू हुआ पटना के कप्तान आबिद इकबाल ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पटना के ओपनर बल्लेबाज वीनीत और सैफ ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले 9 औभर में 52 रन जोड दिया वीनीत ने 31 रन और सैफ ने 21 रन बनाए ठोस शुरूआत के बाद पटना के बल्लेबाजों ने मधेपुरा के गेंदबाजों को जमकर धुनाई करते हुए 20 ओभर में 130 रन ठोक दिया हालांकि अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में पटना के 9 विकेट गिर गए ।पटना के बल्लेबाज अभिनव 26 और राहुल 26 ने तेज गति रन जोड़े पटना के बल्लेबाजों ने 4 छक्के और 14 चौके जड़े  मधेपुरा की ओर से फिरकी गेंदबाज महबूब ने 3 , रोहित सिंह 2 , राजेश मुकेश ने एक-एक विकेट लिया
  
जवाब मे उतरी मधेपुरा की टीम ने शुरू से ही बता दिया मुकाबला एकतरफा नही है 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा की टीम काफी रोमांचक क्रिकेट खेली हर पल मैच का पलड़ा कभी मधेपुरा तो कभी पटना के तरफ होता रहा दर्शक सास रोके मैच के रोमांच का मजा लेते रहे इस संघर्ष पुर्ण मुकाबले में आखिर मात्र एक रन से ने इस मैच को जीत लिया मधेपुरा ने  20 ओवर 9 विकेट पर 129 रन बनाए ।मधेपुरा की ओर से महबूब ने 26 , सुनील ने 27, रौशन पटवे ने 24 रन की नाबाद पारी खेली पटना की ओर से गेंदबाज रणवीर और संजीत ने 2-2 और  फैजान ,कप्तान आबिद और सुभाष ने एक और 2 विकेट पटना के शानदार क्षेत्ररक्षण के कारण रन आउट हुए जीप प्रतिनिधि मनोज यादव ने मधेपुरा के महबूब को 26 रन 3 विकेट के शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया
मैच में निर्णायक की भूमिका मुन्ना ठाकुर और डा विनोद सहनी निभा रहे थे मैच की स्कोरिंग रौशन कुशवाहा  बोर्ड स्कोरिंग प्रियंकेश कुमार मैच के  उद्घोषक आर्यन रस्तोगी मोहन प्यारे और अवधेश आर्या कौशल किशोर भारती सुनील पासवान निभा रहे थे आज भी मैच से पहले राष्टगान गाया गया जिसमे मैच देखने पहुंचे दर्शकों ने भी साथ-साथ गाया
      मैच का सिक्का व्यापार मंडल अध्यक्ष अमीत कुमार लाल ने उछाला और टास पटना की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी की इस टूर्नामेंट के सफल संचालन में प्रायोजक लीमागरीन शिड्स कम्पनी के अलाव आयोजन कमिटी के संयोजक आलोक राज , अध्यक्ष संजय सहनी, सचिव विलाश शर्मा, मंच प्रभारी गौरव राय व जुबैर आलम , प्रवक्ता विनोद कांबली , कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, निगरानी समिति के सदस्य दीपक पंसारी, विष्णु केडिया, धर्मेंद्र यादव, मनीष कुमार मुन्ना, बसंत सुल्तानिया आदि अहम भूमिका निभा रहे है
(Edited by: Dr. I.C. Bhagat, Sub-editor)
अंतरजिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट: पटना ने 1 रन से मधेपुरा को हराया अंतरजिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट: पटना ने 1 रन से मधेपुरा को हराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 21, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.