थाना परिसर में लगा जनता दरबार, कई मामलों का निष्पादन

मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना परिसर में आज अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष के द्वारा आयोजित जनता दरबार में जमीन सम्बंधित सभी मामले का निपटारा कर दिया गया.
एक मामले में जनता दरबार में फरयादी मनोज सिंह ने बताया कि दिनेश यादव के द्वरा मेरे जमीन पर जबरन जोत किया जा रहा है. अंचलाधिकारी ध्रुव कुमार तथा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने दोनों पक्षों को बुलाकर कहा मामला जब न्यायालय में चल रहा है तो निष्पादन तक दोनो पक्ष ज़मीन पर नहीं जा सकते हैं. इसी तरह अन्य मामलों का भी निष्पादन किया गया. बताया गया कि सीओ ध्रुव कुमार समय नहीं दे पा रहे थे, जबकि थाना मे प्रत्येक मंगलवार को थानाध्यक्ष और सीओ के द्वारा संयुक्त जनता दरबार लगा कर मामलों का निष्पादन करने का आदेश पूर्व से ही है. पर कई माह से जनता दरबार नहीं लग रहा था. जो भी हो, आज कुल मिलाकर आज पाँच मामले का आन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
थाना परिसर में लगा जनता दरबार, कई मामलों का निष्पादन थाना परिसर में लगा जनता दरबार, कई मामलों का निष्पादन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 06, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.