हिंदी को बढ़ावा: द्वितीय अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्द्धा-2016 का आयोजन

हिंदी को बढ़ावा देने हेतु राज मैनेजमेंट, मधेपुरा द्वारा पार्वती साइंस कॉलेज,मधेपुरा में द्वितीय अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्द्धा-2016 का आयोजन किया गया.
आयोजक सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में होगा. जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 11 दिसम्बर  को संपन्न हुई एवं मुख्य परीक्षा 18 दिसम्बर 2016 को होगी. इस प्रतियोगिता में वर्ग 01 से 10 तक के लगभग 625 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया. हर वर्ष की तरह इस बार भी वर्गानुसार 06 कोटियों में प्रतिभागियों को बाँटा गया है.
       प्रतियोगिता संयोजक सोनी राज ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 27 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य परीक्षा में चयनित टॉप 10 छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण देकर सम्मानित किया जायेगा.
             ज्ञात हो कि इस  प्रतियोगिता की शुरुआत पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशीष के द्वारा की गयी है.आयोजक सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रो के बीच हिन्दी शब्दों के प्रति जागरूकता लाना है, जिससे छात्र शब्दों को शुद्ध-शुद्ध लिखना, पढ़ना एवं उच्चारण करना जान सके. इस प्रतियोगिता में जिले के डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, जितेन्द्र पब्लिक स्कूल, ज्ञान विहार यूनिवर्शल स्कूल, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी, ब्राइट एंजेल स्कूल, सार्क इंटरनेशनल स्कूल, यू एस इंटरनेशनल स्कूल, कृष्णा साइंस एकेडमी, एस.वी.गुरुकुल, सिंहेश्वर, डिज्नी किड्स, सेंट जॉन स्कूल, सेंट विलियम्स स्कूल, डी.एल. पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप निकेतन, एस. एन. पी. एम्. स्कूल, टी. पी. कॉलेजिएट स्कूल, दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल, तुलसी पब्लिक स्कूल, यू० के० इंटरनेशनल स्कूल, न्यू रोज बड स्कूल, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, केएनएम इंटरनेशनल स्कूल संस्थाओ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
        इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ० भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी’, पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल , सचिव सावंत कुमार रवि, विजय कुमार, सोनी राज, अमित कुमार अंशु, , रजाउल आलम, रवि कुमार, अजय कुमार, मनीष राज , गोविन्द, शिल्पी, कोमल, माही ,रियांशी गुप्ता, शिल्पा मौजूद थे.
हिंदी को बढ़ावा: द्वितीय अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्द्धा-2016 का आयोजन हिंदी को बढ़ावा: द्वितीय अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्द्धा-2016 का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 12, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.