आग से घर जला: 6 बकरियां और एक बछड़े की दर्दनाक मौत

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत बलिया गांव मे मंगलवार की रात्री मे एक महादलित के घर मे लगी आग से जहां 6 बकरी व एक बछड़ा सहित घर जलकर खाक हो गए.
वहीँ इस घटना में परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गए. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार  शाम के करीब 7:30 बजे बलिया वार्ड न.02 स्थित महंत बाबा स्थान के पास अनिक ऋषीदेव के बासा मे आग लग गयी. जबतक ग्रामीण कुछ समझ पाते तबतक घर पूर्णतः जलकर खाक हो चुका था और आग की चपेट मे आकर 6 बकरी और एक गाय की जलकर मौत हो गयी. जाहिर है इतने पशुधन एक साथ ख़ाक होने से परिवार पर आफत का पाहड टूट पड़ा है.
   घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, मुखिया रजनीश कुमार, जाप नेता सह पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह, वार्ड सदस्य राजनंदन कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे. अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि तत्काल 3000 नगद अनुदान, 3000 खाद्यान्न, पॉलिथिन कीट, चुड़ा, सत्तू, चीनी, मोमबत्ती, दियासलाई आदि दी गयी है. वहीँ मवेशियो के मृत्यु के बाबत भी सरकारी लाभ प्रदान किए जायेंगे.
आग से घर जला: 6 बकरियां और एक बछड़े की दर्दनाक मौत आग से घर जला: 6 बकरियां और एक बछड़े की दर्दनाक मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 14, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.