1st Sports Meet 2016: ‘निजी विद्यालयों की पहल काफी प्रशंसनीय’ : विकास कुमार, एसपी

प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन संत अवध कृति खेल मैदान पर सम्पन्न हुआ।
खेल का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार, खेल गुरू श्री संत बाबू एवं प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप संघ का झंडा पहड़ाकर एवं मशाल जलाकर किया. आए हुए अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव श्रीमती चंद्रिका यादव, प्रवक्ता मानव सिंह एवं संघ के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। स्वागत गान माया विद्या निकेतन के बच्चों ने गाया। अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। निजी विद्यालयों की यह पहल काफी प्रशंसनीय है। आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अति महत्वपूर्ण हो गया है।
    जिला खेल पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब सरकारी विद्यालयों के तरह निजी विद्यालय के बच्चें भी सभी खेलों में भाग ले सकते हैं। खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला में किसी प्रकार की समस्या हो तो बेहिचक अपनी बात को रख सखते हैं। जिला खेल कोषांग के द्वारा उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। जिला अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि निजी विद्यालय के बच्चे अब प्रत्येक क्षेत्र में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले में इस तरह का निजी विद्यालय के द्वारा यह पहला आयोजन है। जिला के विभिन्न प्रखंड से आए हुए निजी विद्यालय के निदेशक का इसमें विशिष्ट योगदान है। बच्चों को खेल भावना से खेल खेलनी चाहिए, खेल में किसी एक की ही जीत होती है। लेकिन स्मरण रहना चाहिए कि असफलता ही सफलता की कुंजी है। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि जिले में निजी विद्यालयों के द्वारा बेहतर माहौल बनाया गया है। खेल से बच्चों के मन की हिचकिचाहट समाप्त होती है और प्रतिभा निखरकर सामने आती है।
   सदर इंसपेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि खेल से भाई-चारा बढ़ता है और एक अच्छे समाज का निर्माण होता है। खेल से स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलता है। विभिन्न खेलों में पुरस्कार पाने वाले बच्चों की सूची इस प्रकार है। बॉलीबाल में प्रथम दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, द्वितीय हॉली क्रॉस स्कूल, कबड्डी लड़का वर्ग सीनियर में दमयंती शत्रुघ्न  एकेडमी प्रथम, हॉली क्रॉस स्कूल द्वितीय, जूनियर वर्ग में हॉली क्रॉस स्कूल प्रथम तथा दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल द्वितीय, बालिका वर्ग सीनियर में हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल प्रथम, माया विद्या निकेतन द्वितीय, जूनियर वर्ग में तुलसी पब्लिक स्कूल प्रथम एवं हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल द्वितीय, सूज रेस में डी ए भी उदाकिशुनगंज प्रथम, डी ए भी उदाकिशुनगंज द्वितीय, तथा दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल तृतीय, चेस सीनियर बालिका वर्ग में हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल प्रथम, माया विद्या निकेतन द्वितीय, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल तृतीय, जूनियर वर्ग में माया विद्या निकेतन प्रथम, हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल द्वितीय, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल तृतीय, लड़का सीनियर वर्ग में माया विद्या निकेतन प्रथम, हॉली क्रॉस स्कूल द्वितीय, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल तृतीय, जूनियर वर्ग में माया विद्या निकेतन प्रथम, डी ए वी उदाकिशुनगंज द्वितीय, तुलसी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स में उँची कूद बालक सीनियर वर्ग में चन्द्रशेखर कुमार, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल प्रथम, ऋितिक कुमार, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल द्वितीय, आकाश कुमार दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल तृतीय, जूनियर वर्ग में गुड्डू कुमार माया विद्या निकेतन प्रथम, अजय कुमार दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल द्वितीय, चिराग राज दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल तृतीय, लम्बी कूद बालक सीनियर वर्ग में भीष्म भाष्कर दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी प्रथम, सौरभ सानी हॉली क्रॉस स्कूल द्वितीय, सोनू कुमार सार्क इंटरनेशनल स्कूल तृतीय, जूनियर वर्ग में गुड्डू कुमार माया विद्या निकेतन प्रथम, अजय कुमार दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल द्वितीय, विकास कुमार माया विद्या निकेतन तृतीय, लम्बी कूद सीनियर बालिका वर्ग में सिम्पी कुमारी सुमति विद्या निकेतन, अगाढ,  प्रथम, सिरवानी टुड्डू माया विद्या निकेतन द्वितीय, नयनसी रंजन हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल तृतीय, डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग सीनियर में स्वर्णा तुलसी पब्लिक स्कूल प्रथम, मुस्कान हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल द्वितीय, युक्ति कुमारी सार्क इंटरनेशनल स्कूल तृतीय, जूनियर वर्ग में रूची प्रिया तुलसी पब्लिक स्कूल प्रथम, ममता डी ए वी उदाकिशुनगंज, कल्पना तुलसी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी बालिका सीनियर वर्ग में स्वर्णा तुलसी पब्लिक स्कूल प्रथम, स्नेहा राज माया विद्या निकेतन द्वितीय, प्रिति राज होली क्रोस गल्र्स स्कूल तृतीय, जूनियर वर्ग में अल्का कुमारी दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल प्रथम, रिया कुमारी माया विद्या निकेतन द्वितीय, एवं स्नेहा कुमारी एस भी एन अगाढ़ तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन संघ के प्रवक्ता मानव कुमार सिंह एवं कबड्डी के सचिव श्री अरूण कुमार ने किया।
    विशिष्ट योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार,  एएसपी राजेश कुमार, सदर इंसपेक्टर मनीष कुमार, खेल गुरू श्री संत बाबू, टेबुल टेनिस के कोच प्रदीप श्रीवास्तव, कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार एवं चेस के कोच बालमुकुन्द कुमार को स्मृति चिह्न भेंट कर संघ के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन संघ की सचिव श्रीमति चंद्रिका यादव ने की। इस अवसर पर चिरामणी प्रसाद यादव, श्यामल कुमार सुमित्र, अरूण कुमार सिंह, गजेन्द्र कुमार, अबू जफर, सज्जन देव कुमार, रतन कुमार झा, प्रमोद कुमार, राजू खान, राजकिशोर स्नेही, संजीव झा, अवघेश कुमार, ध्रुव कुमार सिंह एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।    
1st Sports Meet 2016: ‘निजी विद्यालयों की पहल काफी प्रशंसनीय’ : विकास कुमार, एसपी 1st Sports Meet 2016: ‘निजी विद्यालयों की पहल काफी प्रशंसनीय’ : विकास कुमार, एसपी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.