धक्कामुक्की में घायल होने के बावजूद काम पर डटे रहे बैंककर्मी

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में बैंक में धक्कामुक्की में टूटे शीशे से घायल होने के बावजूद दर्द की परवाह किये बिना एक बैंककर्मी अपने काम पर डटा रहा.
ज्ञात हो कि शुक्रवार के दिन स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ग्राहको की लंबी लाइन लगी थी. लोगों के द्वारा धक्का मुक्की के दौरान काउंटर का शीशा टूट गया, जिसमें व्यास कुमार जख्मी हो गया. उन्होंने बताया कि बचने के लिए उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाया अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. टूटा शीशा सीधे उसके सर से टकरा जाता यदि वे अपना हाथ आगे नहीं बढ़ाते. पर इसके बावजूद हाथ में पट्टी लगाकर यह बैंककर्मी ड्यूटी पर लगातार मौजूद रहा. बता दें कि पुलिसकर्मी की मौजूदगी के बावजूद लोगों की भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि उसे संभालना मुश्किल हो जाता है.
लोगों ने उक्त बैंककर्मी की प्रशंसा की और कहा कि घायल रहने के बावजूद बैंक में आमलोगों के लिए कार्य करना जंबाजी को दर्शाता है.
(रिपोर्ट: रानी देवी)    
धक्कामुक्की में घायल होने के बावजूद काम पर डटे रहे बैंककर्मी धक्कामुक्की में घायल होने के बावजूद काम पर डटे रहे बैंककर्मी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 15, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.