‘कितने खुशनसीब है वो लोग जिनका खून वतन के काम आता है’

मधेपुरा जिले भर में दीपावली पर शहीदों को नमन करने का सिलसिला जारी है.
जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में भारत माँ के वीर सपूतो के लिए  भतरंधा-परमानपुर  पंचायत के वार्ड न0 13 के युवाओ एवं गणमान्य व्यक्ति ने परमानपुर ओ पी के बजरंगबली के सामने चबूतरा पर दीये से जय हिन्द लिख कर तथा देश की हिफाजत में शहीद हो जाने वाले वीर जवानों को श्री कृष्ण नाट्य कला परिषद् परमानपुर पश्चिम टोला के युवाओ की ओर से 101 दीप जला कर याद किया गया. मौजूद लोगों ने इस बात हो दुहराया कि आओ झुक कर करे सलाम उन्हें जिनके हिस्से में  मुकाम आता है, कितने खुशनसीब है वो लोग जिनका खून  वतन के काम आता है.
    इस कार्यक्रम में समाज सेवी महेंद्र प्रसाद यादव, पंचायत के मुखिया किरण देवी, अशोक यादव पंचायत समिति सदस्य सिंकु कुमारी, प्रो अमरेंद्र यादव ,लालेंद्र कुमार, परमानंदपुर ओपी के ASI ब्रह्मा प्रसाद, वार्ड सदस्य अरविंद यादव, प्रमोद प्रभाकर, सुशील कुमार, गौतम चौधरी,अनिल पंडित, तनु सिंह, उमेश बोस, कमल चौधरी, शंकर चौधरी, भूलो यादव एवं कई लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
‘कितने खुशनसीब है वो लोग जिनका खून वतन के काम आता है’ ‘कितने खुशनसीब है वो लोग जिनका खून वतन के काम आता है’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 31, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.