मधेपुरा: पूर्व मंत्री ने किया मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना की दो सड़को का शिलान्यास

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत मकदमपुर व गणेशपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत दो मुख्य  ड़क का शिलान्यास गुरूवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव के द्वारा की गयी.
       इस दौरान उन्होने प्रखंड के मकदमपुर पंचायत अन्तर्गत गोनरचक मुसहरी प्रधानमंत्री सड़क से पुर्णिया सीमा तक 860 मीटर लंबी व गणेशपुर पंचायत अन्तर्गत भूपेन्द्र बासा से बघवा दियारा तक 1105 मीटर लम्बी सड़क का किया शिलान्यास किया.
इस दौरान संबोधन में विधायक श्री यादव नें बताया कि गोनरचक मुसहरी प्रधानमंत्री सड़क से पुर्णिया सीमा के मंडल टोला तक 860 मीटर लंबी सड़क का निर्माण 61 लाख 26 हजार की लागत से एवं गणेशपुर पंचायत के भूपेन्द्र बासा से बघवादियारा तक 1105 मीटर लम्बी सड़क का निर्माण 76 लाख 89 हजार के लागत से कराया जाएगा.
     मौके पर उपस्थित संवेदक को विधायक नें सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही. वहीं शिलान्यास को पहुंचे विधायक से स्थानीय ग्रामीणों नें सीमावर्ती क्षेत्र के बचे 260 मीटर सड़क के निर्माण की मांग की. ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्री यादव ने कहा कि वे इस दिशा में वहां के विधायक बिमा भारती से कहकर बचे सड़क का निर्माण कराने की पहल करेंगे. विधायक ने कहा कि चूंकि उक्त क्षेत्र पुर्णिया जिला के अधीन आ जाती है, फिर भी उक्त सड़क के निर्माण हेतु मेरे द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
      मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, पूर्व मुखिया अनिरूद्ध मेहता, मणिकांत मंडल, रामप्रवेष मंडल, योगेन्द्र मंडल, नारायण यादव, देवनारायण झा, सियाराम षर्मा, रासबिहारी मंडल, सुरेश मंडल, विभाष मेहता सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे.
मधेपुरा: पूर्व मंत्री ने किया मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना की दो सड़को का शिलान्यास मधेपुरा: पूर्व मंत्री ने किया मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना की दो सड़को का शिलान्यास  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 20, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.