बाढ़ आश्रय स्थल के लिए बनाए गड्ढे में डूबकर बच्ची मरी

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड में बाढ आश्रय स्थल के लिये निकाले गए मिट्टी से बने गढढे में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई.
    जानकारी के अनुसार रहटा पंचायत के  हनुमान नगर चकला वार्ड नंबर 14 के निवासी मो. हमीद की  13 वर्षीय पुत्री घास काटने गई. वहीं हनुमान नगर में बन रहे बाढ आश्रय स्थल के लिये मिट्टी की खुदाई से बने गढढे में बारिस के जमा पानी मे वह नहाने लगी.
गड्ढा असमतल होने के कारण  अचानक ही गहरे पानी में जाने से 13 वर्षीय कुलसुम की मौत हो गई. घर वालों ने काफी देर के बाद खोज बीन की तो गढढे में बच्ची की लाश मिली.
    ग्रामीण लाश को पीड़ित के घर पर ले आए. मौके पर कुमारखंड थाने के दरोगा भूपनाथ झा ने लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. सीओ मनोज वर्णवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आपदा की राशि दी जायेगी.
बाढ़ आश्रय स्थल के लिए बनाए गड्ढे में डूबकर बच्ची मरी बाढ़ आश्रय स्थल के लिए बनाए गड्ढे में डूबकर बच्ची मरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 04, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.