दो अंतर्जिला अपराधी दो लोडेड पिस्तौल और 22 जिन्दा कारतूस समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा

कुख्यात अपराधी सियाराम मेहता औऱ उसके सहयोगी शम्भू मेहता को मधेपुरा पुलिस ने दो देशी लोडेड पिस्तौल एवं 22 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को काफी दिनो से इन दोनों अपराधियों की तलाश थी और इनपर रंगदारी, लूट, हत्या, मोटरसायकिल छीनने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज थे.
     मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के चौसा, फुलौत, आलमनगर, बिहारीगंज के अलावे अपराधी सियाराम मेहता औऱ शम्भू मेहता पर पूर्णियाजिले में भी कई मामले दर्ज थे. गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात में आलमनगर थाना क्षेत्र के शम्भू मेहता पिता महेंद्र मेहता एवं सियाराम मेहता, पिता नागो मेहता दोनों
मदनपुर बासा, थाना आलमनगर मधेपुरा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, थाना अध्यक्ष पुरैनी एवं ओ पी अध्यक्ष रतवारा के द्वारा संयुक्त छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. सियाराम मेहता पुलिस बल को देख कर भागने लगा था जिसे लगभग 2 किलोमीटर खदेड़ कर थानाध्यक्ष आलमनगर एवं पुरैनी के द्वारा पकड़ा गया.
    सियाराम मेहता एवं शम्भू मेहता आलमनगर द्वारा मछुआरों से रंगदारी की मांगने की शिकायत मिली थी. सियाराम मेहता एवं शम्भू मेहता आलमनगर थाना कांड संख्या 86/2011 मॆ वांछित है, जिस मॆ डकैती की योजना बनाते समय जितेंद्र सिंह एवं मंटा मियाँ को पकड़ा गया था, परन्तु ये दोनों कुख्यात अपराधी  भागने मॆ सफल हो गए थे.
    बताया गया कि एलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से उक्त दोनों को रेकी करते हुए पकड़ा गया. दोनो पर नवगछिया, पूर्णिया, सहरसा आदि जिलों में लूट, मोटरसाइकल, चोरी एवं हत्या की कई घटना के आरोप हैं और पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी.
दो अंतर्जिला अपराधी दो लोडेड पिस्तौल और 22 जिन्दा कारतूस समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा दो अंतर्जिला अपराधी दो लोडेड पिस्तौल और 22 जिन्दा कारतूस समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 25, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.