मधेपुरा: उरी में मारे गए भारतीय सैनिकों के लिए कैंडिल मार्च, लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में आज कश्मीर के उरी सैनिक कैंप पर पाकिस्तानी हमले में मारे गए भारतीय सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए गौतम शारदा पुस्तकालय से कैंडल मार्च निकालकर शहीद चौक जयरामपुर तक मार्च किया गया.
   इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए. इसमें विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों एवं संस्था के लोगों ने भाग लिया. मारवाड़ी युवा मंच के बजरंग अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, सूरज पंसारी, राजू अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, गोल्डी त्रिवेदी, चिराग अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के विनोद बाफना, दिनेश मिश्र, मनोज भगत, हेल्पलाइन के सचिव विकास आनंद, मुकेश कुमार सिंह, विजय यादव, गुड्डू चौधरी, रितेश निराला, अमित, अंशु भगत, अविनाश पासवान, दीपक शर्मा, पारस सर्राफ आदि लोगों ने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
मधेपुरा: उरी में मारे गए भारतीय सैनिकों के लिए कैंडिल मार्च, लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे मधेपुरा: उरी में मारे गए भारतीय सैनिकों के लिए कैंडिल मार्च, लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 19, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.