मधेपुरा: 70 लीटर देशी शराब सहित 125 लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद, दो गिरफ्तार

मधेपुरा में उत्पाद विभाग एवं पुलिस के संयुक्त छापामारी अभियान में 70 लीटर देशी शराब सहित 125 लीटर अर्ध निर्मित शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
    मामले में उत्पाद अधीक्षक मधेपुरा महेश्वरदत्त मिश्रा ने बताया कि आलमनगर थाना अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह एवं रतवारा थाना अध्यक्ष उमेश पासवान को गुप्त सूचना मिली की रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी गाँव के पास सौतारी में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को देने के बाद पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा छापामारी के लिए उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में आलमनगर थाना पुलिस, उदा किशुनगंज थाना एवं रतवारा थाना के थानाध्यक्ष के सहयोग से शनिवार के अहले सुबह सघन छापामारी अभियान चलाया गया.
     छापामारी के दौरान सात गैलन में 70 लीटर देशी शराब एवं 125 लीटर अर्धर्निमित शराब के साथ धनेश्वर हेम्ब्रम एवं चंदन टुडु को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान दो चुन्हाई मशीन जिससे शराब का निर्माण किया जा रहा था बरामद किया गया.
     उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि अर्ध र्निमित शराब को नष्ट कर दिया गया है. वहीं उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब की सूचना उनके मोबाईल नं0 9473400638 पर दें या जिले के टोल फ्री नम्बर 18003456278 पर दें, जिससे शराब बेचने वाले एवं पीने वालों पर सख्त कारवाई की जा सके.
      छापामारी के दौरान आलमनगर थाना अध्यक्ष सर्वेश्वर प्र० सिंह, उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष के बी सिंह, रतवारा थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, उत्पाद निरीक्षक राजकिशोर सिंह, उत्पाद अवर निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, सोमेश्वर त्रिपाठी, महिला पुलिस सहित दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मधेपुरा: 70 लीटर देशी शराब सहित 125 लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद, दो गिरफ्तार मधेपुरा: 70 लीटर देशी शराब सहित 125 लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद, दो गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.