जब लाइफ जैकेट पहनकर मोटरबोट पर बैठ आपदा मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण बिहार सरकार के आपदा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर यादव ने किया एवं बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्हें सरकार द्वारा आपदा के लिए दिए जाने वाले सभी सरकारी सहायता का आश्वासन दिया.
     मंत्री श्री यादव ने प्रखण्ड के गंगापुर, रतवारा पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ से होने वाले क्षति का जायजा लिया एवं बाढ़ प्रभावितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. वहीं रतवारा पंचायत के बाढ़ प्रभावित परिवार के महिलाओं नें मंत्री से बाढ़ राहत की मांग किया वहीं ग्रामीणों ने मंत्री से पशुपालकों को चारा अब तक मुहैया नहीं कराये जाने से हो रही परेशानियों से अवगत कराया. समस्याओं से अवगत होने के बाद आपदा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर यादव ने उपस्थित बाढ़ से प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप लागों के इस परेशानी से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए यथा संभव मदद दिलाने का काम करेंगें और आपके इस दुःख के घड़ी में बिहार सरकार आपका हमर्दद बनेगा.
      मौके पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीओ मुकेश कुमार, डीएसपी रहमत अली, सीओ विकास कुमार सिंह, बीडीओ मिन्हाज अहमद, रतवारा थानाध्यक्ष उमेश पासवान, युवा प्रदेश महासचिव डॉ. राजेश रतन, राजद जिला अध्यक्ष देव किशोर यादव, डॉ. शशि कुमार यादव, रूद्र नारायण यादव, रमेश कुमार रमण, विपिन शर्मा, तेजनारायण यादव, बमबम भगत, मनोज शर्मा सहित बड़ी संख्यां में लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
जब लाइफ जैकेट पहनकर मोटरबोट पर बैठ आपदा मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा जब लाइफ जैकेट पहनकर मोटरबोट पर बैठ आपदा मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 17, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.