स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज उलटा फहराया

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रंखड अंतर्गत जोरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 09 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 185 पर  उल्टा झंडा फहराया गया. बताते हैं कि सेविका सितारा खातून ने झंडोत्तोलन किया था. हालांकि ये लोग मामला उजागर होने के बाद इस बात से मुंह मोड़ रहे हैं.
     इस घटनाक्रम का पर्दाफास दिन के 2 बजे हुआ, जब ग्रामीणों द्वारा इस आशय की जानकारी उपलब्ध करवायी गयी. स्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुँचे तो वहाँ आँगनबाड़ी केन्द्र के सामने दो राष्ट्रीय ध्वज को फहरते पाया गया. उँचा वाला झंडा मिशन शिक्षक द्वारा फहराया गया जबकि दूसरा छोटे बाँस मे फहराया गया झंडा आँगनबाड़ी केन्द्र का बताया गया. ग्रामीण भूमि ऋषिदेव ने बताया कि झंडा उल्टा फहराया गया था. 
     हालांकि 3:45 बजे झंडे को पुनः उतारा और सीधे तरीके से लगाया गया है. पुनिया देवी  ने बताया कि सबेरे से झंडा  जैसे फहराया गया उसी तरह था सिर्फ मास्टर अभी आकर झंडा को सीधा किया गया है.  इसके अलावे अन्य कई ग्रामीणों ने भी उल्टा झंडा फहराने की बात बताई.
      जब इस विषय की सूचना प्रंखड विकास पदाघिकारी मुरलीगंज को दी गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला बाल विकास परियोजना पदाघिकारी के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है. वहीं जब इस बावत सी डीपीओ कुमारी रेखा जो वर्तमान चौसा में  पदस्थापित है और उन्हें मुरलीगंज बाल विकास परियोजना का प्रभार प्राप्त है, से जानकारी एवं कार्रवाई के बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि  साक्ष्य प्राप्त होने  पर कार्रवाई की जायगी  और तब तक कुछ नहीं  कह सकते.
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज उलटा फहराया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज उलटा फहराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.