मधेपुरा: भारत गैस एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आज मधेपुरा में बीपीएल की रेखा से नीचे बसर करने वाली महिलाओं को भारत गैस एजेंसी के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुक्त गैस कनेक्शन वितरित किया गया.
    मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन सौ रजिस्टर्ड महिलाओं में आज डेढ़ सौ से अधिक बीपीएल परिवार की महिलाओं को इस योजना के तहत गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा तथा सिलिंडर बांटा गया. शेष के बीच कल भी वितरण होगा. कनेक्शन जिले के सुखासन के शहीद की पत्नी मंजू देवी के हाथों वितरित किया गया.
    मौके पर भारत गैस एजेंसी के प्रोप्राइटर संजय कुमार जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे जबकि कार्यक्रम का सञ्चालन पृथ्वीराज यदुवंशी कर रहे थे.
मधेपुरा: भारत गैस एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन मधेपुरा: भारत गैस एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.