धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती

मधेपुरा जिला मुख्यालय से सटे काली नगर माणिकपुर चौक के नज़दीक स्थित बिन्देश्वर संत शिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती समारोह आज पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया.
     इस पुनीत अवसर पर हजारों की संख्या मॆ कानू हलवाई समाज के श्रद्धालु दूर-दूर से यहाँ इकठ्ठा हुए एवं अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना किया. पूजा अर्चना के बाद छोटे बड़े अपने ही समाज के कलाकार  मुरारी जी सहरसा के  गायक के द्वारा गाये गीत पर झूमने को मजबूर हुए.  मौके पर स्टील के कटोरा और चमम्च से धुन निकाल कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया.
    इस अवसर पर गोविंद गणिनाथ  सेवा परिवार द्वारा श्रधालुओं की सेवा के लिये मुफ्त डॉक्टरी सेवा एवं जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया था और प्रसाद वितरण किया गया.
    जानकारी दी गई कि ये पूजा 1991 से होती आ रही है. इस मौके पर व्यवस्थापक, मंदिर निर्माण करता एवं समस्त गणिनाथ गोविंद सेवा परिवार के लोग मौजूद थे. बिन्देश्वरी साह, मनोज कुमार साह, अजय कुमार, तरुण इंडिया, मनोज कुमार सिंह, शिवु भाई, पन्ना लाल, चंदन किशोर, शिवनारायण साह और गणमान्य लोग मौजूद थे.
धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.