‘बिन तेरे सब सून’: डॉ. बोस का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति, कल होगा दाह संस्कार

डॉ देवाशीष बोस का निधन कोसी और बिहार की पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति है. उनके निधन की खबर से न सिर्फ पत्रकारिता जगत में बल्कि उनके जानने वालों में शोक की लहर फ़ैल गई. जिसने भी सुना, सन्न रह गया. मधेपुरा टाइम्स के माध्यम से डॉ देवाशीष बोस के निधन की खबर मिलने के बाद पूरे भारत से शोक सन्देश आने का सिलसिला जारी है. आज देश के कई हिस्सों में शोक सभाओं की खबर हमें मिल रही है. झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियशन द्वारा धनबाद में डॉ देवाशीष बोस को 2 मिनट मौन रहकर श्रधांजलि दी गयी तो कल 22 अगस्त को मधेपुरा में  होंने वाली दाह संस्कार में शामिल होने के लिये जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ़ बिहार की एक टीम अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद सिंह, प्रमोद दत्त, मोहन कुमार, अभिजीत पाण्डेय के नेतृत्व में पटना से मधेपुरा के लिए रवाना हो गयी है. इस के साथ सहरसा, मधुबनी, सुपौल, किसनगंज, दरभंगा, मुजफ्फपुर आदि जिलों से संगठन के सदस्य कल सुबह रवाना होंगे.
   बता दें कि स्व० डॉ. बोस पिछले 36 वर्षों से न सिर्फ कलम के समर्पित सिपाही थे बल्कि उन्हें आम लोगों के अधिकारों के लिए भी लड़ने के लिए आगे रहने का प्रतीक माना जाता था. एक अद्भुत मंच संचालक और कुशल वक्ता स्व० डॉ. देवाशीष बोस से जुड़े पत्रकारों के द्वारा हमें उनकी सैंकड़ों तस्वीरें भेजी जा रही है जो दर्शाती है कि बहुमुखी आयाम के धनी डॉ देवाशीष बोस की कमी कोसी, बिहार और उनके चाहने वालों को कब तक खलती रहेगी, शायद कोई नहीं जानता.
   उनकी एक-एक उपलब्धियों की चर्चा की जाय तो शायद एक मोटी किताब लिखी चली जाय, पर आइये जानते हैं डा. देवाशीष बोस को संक्षेप में:

नाम-  डा. देवाशीष बोस, पिता का नाम- स्व. नरेन्द्र कुमार, माता का नाम- श्रीमति शेफाली बोस, जन्म तिथि -22 दिसम्बर 1962, जन्म स्थान-मधेपुरा, शिक्षा:  एम.ए. द्वय, पी.एच-डी., एलएलबी, मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, प्रशिक्षण: नेशनल कैडेट कोर का ‘सी’ प्रमाण पत्र, भाषा ज्ञान- हिन्दी, बांग्ला, मैथिली, अंगिका तथा अंग्रेजी
कार्यानुभव- प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक ( रेडियो, चैनल तथा वेब ) पत्रकारिता में सक्रिय 34 वर्ष, ब्यूरो प्रभारी, राष्ट्रीय सहारा, पटना, ब्यूरो प्रभारी, कोसी, प्रभात खबर; रांची,        ब्यूरो प्रभारी, दैनिक जागरण, दिल्ली, उपसंपादक, राष्ट्रीय नवीन मेल, डालटेनगंज
संवाददाता, यू.एन.आई./यूनीवार्ता, संवाददाता, आकाशवाणी/ दूरदर्शन, संवाददाता, सहारा समय, संवाददाता, आर्यावर्त; पटना, संवाददाता, आज, पटना, संवाददाता, हिन्दुस्थान समाचार.

आलेख प्रकाशित:- नवभारत टाईम्स, हिन्दी दैनिक; पटना, हिन्दुस्तान, हिन्दी दैनिक, पटना,  दैनिक जागरण, पटना, प्रभात खबर, हिन्दी दैनिक, पटना, आज, हिन्दी दैनिक; पटना, आर्यावर्त हिन्दी दैनिक, पटना, हिन्दी साप्ताहिक रविवार (कलकत्ता), हिन्दी साप्ताहिक संडे मेल, ( कलकत्ता ), हिन्दी साप्ताहिक संडे आब्र्जवर, ( नेशनल हेराल्ड ग्रूप, दिल्ली ), इण्डिया टूडे, ( दिल्ली ), पाञ्चजन्य, ( दिल्ली ),  लोकतांत्रिक चौखम्भा (दिल्ली  संस्कार पत्रिका ( मुम्बई )आदि में फीचर, लेख तथा रचना प्रकाशित.              
इलेक्ट्रौनिक मीडिया:  बिहार टेलीविजन, जीन्यूज, आजतक, इंडिया टीवी, सहारा समय,
स्टार न्यूज, एनडीटीवी, टाईम्स नाउ, मीडिया मोर्चा, भड़ास4मीडिया तथा बियोंड हेडलाईन के लिए कार्यानुभव. संवाददाता, आकाशवाणी और दूरदर्शन
शोध: भारत में सूफी सम्प्रदाय का उद्भव और विकास
सम्पादन-  जनतरंग 1996 में मधेपुरा जिला प्रगतिशील लेखक संघ, जयहिन्द 1997
सम्मान/पुरस्कार- -हिन्दी पत्रकारिता हेतु वर्ष 1993 में राजेन्द्र माथुर कुल कलाधर की उपाधि से सम्मानित ( सौजन्य समय साहित्य सम्मेलन, पुनसिया,  भागलपुर)  -हिन्दी पत्रकारिता हेतु वर्ष 1993 में विद्यावाचस्पति की उपाधि से सम्मानित (सौजन्य-विक्रमषिला हिन्दी विद्यापीठ, ईशीपुर, भागलपुर)  -हिन्दी पत्रकारिता हेतु वर्ष 1993 में मधेपुरा जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित तथा पुरस्कृत. मिथिला रत्न, वर्ष 2008 (सौजन्य-अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन, चेन्नई )
अध्यापन- आरपीएम कॉलेज, मधेपुरा
विधिवेत्ता- व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा
विदेश यात्रा- नेपाल,  भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका
सामाजिक कार्य-   उप संयोजक, जिला साक्षरता समिति, मधेपुरा, संयुक्त सचिव, जिला क्रीडा संघ, मधेपुरा, संस्थापक अध्यक्ष, जिला टेबुल टेनिस संघ, मधेपुरा,  सदस्य, जिला फुटबाल संघ, मधेपुरा,  सदस्य, नेहरु युवा केन्द्र, मधेपुरा,  सचिव, जिला सांस्कृतिक समिति, मधेपुरा,  सदस्य, केन्द्रीय सलाहकार समिति, इण्डियन एयरलाईन्स, दिल्ली  2002 में सदस्य, टेलीफोन सलाहकार समिति, कटिहार 2003 में  सदस्य, जिला रेड क्रास सोसायटी, मधेपुरा,  सचिव, प्रगतिशील पत्रकार संघ,  महासचिव, श्रमजीवि पत्रकार संघ, प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय पत्रकार परिषद (एनयूजे), अपर लोक अभियोजक, मधेपुरा,         सदस्य, स्थायी लोक अदालत, मधेपुरा.  प्रदेश महासचिव, जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ  बिहार ( आइएफडब्लूजे से संम्बद्ध ), प्रदेश उपाध्यक्ष, यूथ हॉस्टल एसोसियेशन ऑफ  इण्डिया, बिहार,  प्रदेश उपाध्यक्ष, पीयूसीएल, बिहार.
      (ब्यूरो रिपोर्ट)
‘बिन तेरे सब सून’: डॉ. बोस का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति, कल होगा दाह संस्कार ‘बिन तेरे सब सून’: डॉ. बोस का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति, कल होगा दाह संस्कार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 21, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.