नवविवाहिता को जिन्दा जलाने के मामले में फरार के घर कुर्की-जब्ती

मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत के एक नव विवाहित को जिन्दा देने के मामले में (चौसा थाना काण्ड संख्या 137/15) चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने फरारी अभियुक्त के गिरफ़्तारी के लिए उदाकिशुनगंज न्यायालय से कुर्की-जब्ती आदेश लेने के बाद घर में रखे सामान को जब्त कर लिया.
    मालूम हो कि चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड न0 5 निवासी रामचंद्र साह, पत्नी राधा देवी और पुत्र सूरज कुमार समेत 5 लोगों पर बहू को जलाकर मारने का आरोप था. तब से सभी आरोपी अपना घर छोड़ फरार हैं. कुर्की-जब्ती के दौरान थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि जब तक अभियुक्त की गिरफ़्तारी नहीं होगी, इसी तरह कानून का डंडा चलता रहेगा.
       इस मौक़े पर चौसा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पट्वे, पैना मुखिया प्रतिनिधि मो० शाहजहाँ, जदयू प्रखंड सचिव नरेश ठाकुर निराला, मो० आफताब आलम मौजूद थे.
नवविवाहिता को जिन्दा जलाने के मामले में फरार के घर कुर्की-जब्ती नवविवाहिता को जिन्दा जलाने के मामले में फरार के घर कुर्की-जब्ती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 30, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.