'नशा मुक्ति: सुनहरे भविष्य की आधारशिला' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

ओपन विंग फ़ाउंडेशन के तहत मधेपुरा जिले और प्रखंड के सुखासन, वार्ड नम्बर 09, मुरलीधाम में नशा मुक्ति: सुनहरे भविष्य की आधारशिला विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में मधेपुरा और सुखासन-चकला तथा आस-पास के ग्रामीणों ने भाग लिया.
      कार्यक्रम में मुख्य रूप से उद्घाटनकर्ता सह शिलान्यासकर्ता मंजू देवी, अध्यक्ष, ज़िला परिषद, मधेपुरा, बदरी नारायण मंडल, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा, योगेन्द्र प्रसाद सिंह एसडीपीओ (मुख्यालय), डॉ अरुण कुमार मंडल, ब्रजमोहन सिंह (लाल बाबा) धबौली, कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, मुखिया सुखासन, अरुण कुमार, सरपंच सुखासन, अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह, लाल मिश्र, जगदीश दास, जगदीश यादव, महात्मा यादव, मोहन ऋषिदेव, उमाशंकर यादव, रामनारायण यादव, रामनंदन यादव, रघुनाथ यादव आदि ने भाग लिया तथा अपने विचार व्यक्त किए.
    डॉ मुरलीधर यादव मेमोरियल अवार्ड समारोह के अंतर्गत दूसरे सत्र में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ज़िले के इंटर परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पाँच छात्र-छात्राओं की मेधा सूची के आधार पर निम्नांकित प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक-एक हज़ार रुपये नगद तथा एक मानपत्र दे कर पुरस्कृत किया गया. अथितियो द्वारा एक एक छात्र को पुरस्कृत किया गया. मानपत्र तथा पुरस्कार की राशि डॉ नीरव निशान्त, डेंटल सर्जन मधेपुरा के सौजन्य से किया गया.
    पुरस्कृत छात्र-छात्रा प्राची आनंद, राहुल कुमार, मयूरी रानी, संतोष कुमार, शिवम् राज तथा अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन के मैट्रिक परीक्षा के टॉपर रवि सक्सेना रहे.
    तीसरे सत्र में अध्यक्ष ज़िला परिषद मंजू देवी द्वारा डॉ मुरलीधर यादव द्वार का शिलान्यास किया गया. समारोह की अध्यक्षता डॉ भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने किया. स्वागत भाषण फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ शांति यादव, मंच संचालन जय कृष्ण यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन विशेश्वर यादव ने किया.
'नशा मुक्ति: सुनहरे भविष्य की आधारशिला' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन 'नशा मुक्ति: सुनहरे भविष्य की आधारशिला' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 03, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.