मेजर योगेन्द्र भारत गैस एजेंसी मधेपुरा में लूट की घटना का हुआ खुलासा: एसपी ने कहा जनता का शुक्रिया

महज दो दिन पहले 28 जुलाई को मधेपुरा जिला मुख्यालय में पूर्णियां गोला के पास मेजर योगेन्द्र भारत गैस एजेंसी मॆ दिन-दहाड़े अपराधियों के करीब तीन लाख साठ हजार रूपये के लूट के मामले का पूरी तरह उद्भेदन हो चूका है. मामले में दो अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी भी कर ली गई.
           बता दें कि वारदात के दिन चेहरे पर हेलमेट लगा कर अपराधियों ने दुकान मॆ घुसने के बाद पिस्टल का भय दिखा कर भारत गैस एजेंसी के मैनेजर से करीब तीन लाख साठ हजार रुपया लूट लिये. भागने के क्रम मॆ वहाँ मौजूद एक ग्राहक जो गैस लेने आया था, ने हिम्मत जुटा कर पीछे से उसे पकड़ लिया. उपस्थित लोगों ने भी साथ दिया औऱ एक अपराधी को मौके पर पकड़ा गया जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी की. पुलिस द्वारा अपराधी की तलाशी के क्रम मॆ एक लोडेड देशी पिस्टल, एक सैमसंग का मोबाइल, एक हीरो सुपर स्पेलेंडर मोटर सायकिल औऱ गाड़ी के डिक्की मॆ रखा थ्री-फिफटीन का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम अंजार आलम, पिता स्वर्गीय-रमजान अली, ग्राम फुलकाहा, थाना-जदिया, जिला-सुपौल बताया.
            कांड के उदभेदन एवं रूपये की बरामदगी के लिये पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा द्वारा एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व मॆ एक टीम का गठन किया गया जिसमे पु.नि. सह थाना अधीक्षक मधेपुरा मनीष कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, सिपाही अमर कुमार एवं विपिन कमांडो, उदय कुमार, विकाश कुमार शामिल थे.
           टेलीफोन लोकेशन एवं सी सी टी वी फुटेज के आधार पर इस घटना मॆ शामिल एक अन्य अपराधी सरफराज अख्तर उर्फ गुड्डू, पे.-मो० इसहार, गोलमा, थाना-सौर बाजार, जिला-सहरसा से गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ के क्रम मॆ अपने एवं अपने बहनोई अंजार की संलिप्तता कबूल करते हये घटना मॆ शामिल अन्य सहयोगी का नाम बताया. छापामारी दल का गठन कर ग्राम फुल्काहा, थाना जदिया मॆ दो अभियुक्त के घर पर छापामारी किया गया, जहाँ से लूटा गया नगद 64,000 रूपये एक जगह से औऱ दूसरे जगह से 10,000 रूपये बरामद किये गए. शेष बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.
         इस पूरे काण्ड के सफलतापूर्वक उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आम जनता को धन्यवाद दिया औऱ सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया.
मेजर योगेन्द्र भारत गैस एजेंसी मधेपुरा में लूट की घटना का हुआ खुलासा: एसपी ने कहा जनता का शुक्रिया मेजर योगेन्द्र भारत गैस एजेंसी मधेपुरा में लूट की घटना का हुआ खुलासा: एसपी ने कहा जनता का शुक्रिया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 30, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.