बेमिसाल: मधेपुरा में 30 साल से रोजा रख रहा एक हिन्दू शिक्षक

एक तरफ जहाँ रमजान के पवित्र माह में लगभग सभी मुसलमान रोजा रख रहे हैं वहीं मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के नरदह पंचायत के योगीराज निवासी एक शिक्षक के द्वारा विगत तीन दशकों से रोजा रखने की बात सामने आई है.
   मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक उत्तम ठाकुर न सिर्फ बच्चों को किताबी शिक्षा ही प्रदान कर रहे हैं बल्कि कई मायनों में इनका व्यक्तिगत सादगी भरा जीवन भी लोगों को प्रेरित कर रहा है सद्भावना का संचार भी कर रहा है. उत्तम ठाकुर लगातार हर वर्ष पवित्र माह रमजान मे 30 दिनों का रोजा रख प्रखंड के आमजनों में भाईचारे और हिन्दू-मुस्लिम एकता के पर्याय बने हुए हैं. ये विगत 13 वर्षों से शिक्षक की नौकरी में हैं और अभी उत्क्रमित मध्य विधालय नरदह मुस्लिम टोला मे प्रधान शिक्षक के रुप मे कार्यरत हैं.
     शिक्षक उत्तम ठाकुर का कहना है कि ईश्वर एक है और यदि मन मे आस्था हो तो जाति, धर्म व मजहब कोई मायने नही रखता. रोजा रखने से हमें सकून मिलता है.
बेमिसाल: मधेपुरा में 30 साल से रोजा रख रहा एक हिन्दू शिक्षक बेमिसाल: मधेपुरा में 30 साल से रोजा रख रहा एक हिन्दू शिक्षक  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 17, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.