पंचायत चुनाव: नवनिर्वाचितों के शपथ ग्रहण और प्रमुख समेत अन्य पदों के लिए चुनाव की तिथि घोषित

मधेपुरा जिले में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी ने मुखिया, सरपंच एवं समिति सदस्य के शपथ ग्रहण और उपमुखिया, उपसरपंच, प्रमुख एवं उपप्रमुख चुनाव की तिथि को निर्धारित कर दिया है. चुनाव एवं शपथ ग्रहण समारोह आगामी 20 जून से 24 जून तक पंचायतवार आयोजन किया जायेगा.
     जिले के चौसा प्रखंड में इस बावत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि आगामी 20 जून को रसलपुर धुरिया, पैना, घोषई एवं चिरौरी पंचायत,  21 जून को फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी एवं मोरसंडा पंचायत,  22 जून को लौआनगान पूर्वी, लौआलगान पश्चिमी एवं चौसा पश्चिमी पंचायत,  23 जून को चौसा पूर्वी, अरजपुर पूर्वी एवं अरजपुर पश्चिमी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच का शपथ ग्रहण और उपमुखिया, उपसरपंच का चुनाव कराया जायेगा. आगामी 24 जून को पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण और प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव कराया जायेगा.
        बीडीओ श्री वर्मा ने बताया कि शपथ ग्रहण और प्रमुख, उपप्रमुख, उपमुखिया एवं उपसरपंच के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. शपथ ग्रहण और चुनाव कार्य चुस्त दुरूस्त प्रशासनिक व्यवस्था में होगी. चुनाव शांति पूर्ण तरीके से हो इसके लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है और इसकी सूचना भी सार्वजनिक कर दी गई है ताकि सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि को मालूम हो जाय.
    मधेपुरा जिले के अन्य प्रखंडों में भी इसी तरह तिथियों की घोषणा की गई है.
पंचायत चुनाव: नवनिर्वाचितों के शपथ ग्रहण और प्रमुख समेत अन्य पदों के लिए चुनाव की तिथि घोषित पंचायत चुनाव: नवनिर्वाचितों के शपथ ग्रहण और प्रमुख समेत अन्य पदों के लिए चुनाव की तिथि घोषित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 16, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.