कहीं जीत का जश्न तो कहीं हार का मातम-4 (मुरलीगंज प्रखंड अबतक)

जिले भर के पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही है और सम्भावना है कि अगले दो दोनों में जिले के सभ प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए जीत के चेहरे साफ़ हो जायेंगे. मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल और पुलिस अधीक्षक भी जिले भर के मतगणना की पल-पल की खबर रख रहे हैं और प्रशासन हर परिस्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद है.
      उधर मुरलीगंज प्रखंड में मतगणना के पहले दिन गुरूवार को दिग्घी, हरिपुर कला,  सिंगियोन, कोल्हापट्टी और रघुनाथपुर पंचायत के विभिन्न पदों के मतगणना का कार्य संपन्न हुआ, लेकिन देर शाम तक सिर्फ हरिपूर कला और दिग्घी का ही परिणाम घोषित हो पाया हैं. जिसमें हरिपूर कला पंचायत से मुखिया पद पर कुल 12 प्रत्यासीयों में अमरदीप यादव को सर्वाधिक 1776 मत प्राप्त हुआ जिसने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. आलोक कुमार को 1043 मतों से पराजित किया है. 
      वहीं पंचायत समिति के दो सीटो पर कुल 9 और 13 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें एक सीट पर मनोज यादव ने सर्वाधिक 409 मत लाकर निकतम प्रतिद्वंदी बैधनाथ टुडू को 100 मतो से पराजित किया. बैधनाथ टुडू को 309 मत ही प्राप्त हुए थे. वही दूसरे सीट पर प्रमोद कुमार ने सर्वाधिक 497 मत लाकर निकतम प्रतिद्वंदी सुभाष कुमार को 114 मतो से पराजित किया. सुभाष कुमार को मात्र 383 मत ही प्राप्त हो सके. सरपंच पद के कुल 7 प्रत्याशियों में पंकज कुमार 1095 मत लाकर विजय रहे. उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंदी बालकृष्ण यादव को 219 मतों से पराजित किया. बालकृष्ग यादव को 876 मत ही प्राप्त हुए.  दिग्घी पंचायत से मुखिया पद कुल 11  प्रत्याशियों में सर्वाधिक 1657 मत संतोष पासवान को प्राप्त हुए जिन्होंने पने निकतम प्रतिद्वंदी महादेव राम को 932 मतों से पराजित किया है. महादेव राम को 725 मत प्राप्त हुए हैं. महादेव राम दिग्घी से निवर्तमान पंसस भी थे. वही पंचायत समीति सदस्य पद पर कुल 4 प्रत्याशियों में सर्वाधिक 1602 मत मनोरमा देवी को प्राप्त हुआ, जिन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंदी कुमारी गौरी को 231 मतों से पराजित किया. कुमारी गौरी को कुल 1371 मत ही प्राप्त हो सके. सरपंच पद के लिए कुल 6 प्रत्याशियों की दौड़ में विवेकानंद सिंह ने 1109 मत लाकर अपने निकतम प्रतिद्वंदी निखिल कुमार सिंह को 236 मतों से पराजित किया. निखिल कुमार सिंह को 873 मत ही प्राप्त हो सके।
      आज दूसरे दिन की गिनती में आज सिंग्यिान पंचायत से कुल 8 मुखिया प्रत्याशियों में रीता देवी ने सर्वाधिक 862 मत लाकर अपने निकतम प्रतिद्वंदी निलम देवी को  62 मतो सें पराजित किया. नीलम देवी 800 मत ही प्राप्त कर सकी.
      पंचायत समिति सदस्य पद पर कुल 10 प्रत्याशियों में गौरी देवी ने सबसे अधिक 773 मत प्राप्त किया तो वहीं निकतम प्रतिद्वंदी ममता कुमारी को 218 मतों से पराजित किया. ममता कुमारी को 555 मत ही प्राप्त हो सके. सरपंच पद के कुल  5 प्रत्याशियों में मंजू देवी ने सर्वाधिक 1542 मत लाकर अपने निकतम प्रतिद्वंदी मीना देवी को 408 मतों से पराजित किया. मीना देवी को कुल 1134 मत ही प्राप्त हो सके.
        मुरलीगंज के रघुनाथपुर पंचायत में कुल 10 मुखिया प्रत्याशियों में चंदन कुमार ने 1447 मत प्राप्त कर अपने निकतम प्रतिद्वंदी अमित कुमार को 379 मतों से पराजित किया. अमित कुमार को कुल 1068 मत ही प्राप्त हो सके. पंचायत समिति पद पर कुल 6 प्रत्याशियों में सर्वाधिक 1425 मत किरण देवी को प्राप्त हुआ है. इन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंदी पप्पू कुमार को 537 मतों से पराजित किया. पप्पू कुमार को 888 मत ही प्राप्त हुए. सरपंच के कुल तीन प्रत्याशियों में  रेणू देवी ने सर्वाधिक 1632 मत लाकर अपने निकतम प्रतिद्वंदी रंजीता देवी को 99 मतों से पराजित किया. रंजीता देवी को कुल 1533 मत ही प्राप्त हो सके.
       कोल्हायपट्टी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी में कविता देवी को सर्वाधिक 1968 मत प्राप्त हुए. और उससे निकतम प्रतिद्वंदी डेजी देवी को 244 मत से पराजित किया. डेजी देवी को कुल 1724 मत प्राप्त हुए. सरपंच पद से किरण देवी को सर्वाधिक 1226 मत प्राप्त हुए और उनके निकतम प्रतिद्वंदी नीलम देवी को 873 मत ही प्राप्त हो सके हैं. वही पंचायत समिति सदस्य पद पर मनोज कुमार साह को सर्वाधिक 1606 मत प्राप्त हुए और उनके निकतम प्रतिद्वंदी उपेन्द्र मालाकार को 976 मत ही प्राप्त हो सका. अभी देर शाम तक मतगणना कार्य चलता रहा. (क्रमश:)
(नि.सं.)
कहीं जीत का जश्न तो कहीं हार का मातम-4 (मुरलीगंज प्रखंड अबतक) कहीं जीत का जश्न तो कहीं हार का मातम-4 (मुरलीगंज प्रखंड अबतक) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 03, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.