मधेपुरा में एडीबी के पास ग्राहक के 47 हजार रूपये उचक्कों ने उड़ाए

मधेपुरा जिला मुख्यालय में कर्पूरी चौक के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कृषि विकास शाखा (एडीबी) के पास आज दिन में एक ग्राहक के 47 हजार रूपये उचक्कों के द्वारा उड़ा लेने का मामला सामने आया है.
    मिली जानकारी के अनुसार घटना दिन के 11.30 बजे के आसपास की है. मधेपुरा के चकला निवासी कामेश्वर यादव बैंक से 47 हजार रूपये निकालकर बगल के किसी दुकान पर किसी का इन्तजार कर रहे थे. बताया जाता है कि रूपये एक लाल रंग के पौलीथीन में उन्होंने बगल में रखा था. इसी बीच अज्ञात उचक्कों ने रूपये गायब कर दिए. जैसे ही उन्हें रूपये गायब होने का पता चला तो उन्होंने आसपास के लोगों और एडीबी के शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी.
    सूचना बताया गया कि पीड़ित कामेश्वर यादव को रेल इंजन कारखाना के लिए जमीन के एवज में मुआवजा मिला था और उसी में से आज उन्होंने रूपये निकाले थे. के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
(नि.सं.)
मधेपुरा में एडीबी के पास ग्राहक के 47 हजार रूपये उचक्कों ने उड़ाए मधेपुरा में एडीबी के पास ग्राहक के 47 हजार रूपये उचक्कों ने उड़ाए  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 17, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.