यहाँ काम के नहीं सिर्फ नाम के हैं दो-दो एटीएम

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में भले ही दो एटीएम घर हैं, पर अक्सर ख़राब रहने की वजह से इन दिनों ये सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई है.
      इन एटीएम मशीनों में जब ग्राहकों के द्वारा एटीएम कार्ड डाला जाता है तो कभी कैश बैलेंस नहीं रहने की बात कही जाती है तो कभी मशीन ही ख़राब रहने की बात बताई जाती है. आज लगभग एक माह से अधिक बीत गए है लेकिन ये दोनों मशीन ठीक नहीं हो पाए हैं. इनमें S B I ब्रांच के एटीएम की हालत तो और भी बिगड़ चुकी है. अक्सर ही इसमें कैश बेलेन्स ही नहीं रहता है. जिससे यह लग रहा है कि यह सिर्फ एक शोभा की वस्तु बन कर रह गई है.
     जाहिर है ऐसी स्थिति में यहाँ के आम ग्राहकों को जरूरत पर बैंक शाखा का शरण लेना पड़ता है जहाँ लम्बी लाइन की वजह से परेशानी बढ़ जाती है. इस बावत S B I के शाखा प्रबंधक से पूछे जाने पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए बताया कि तकनीकी खराबी के कारण कैश नहीं डाला जाता है. हम इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे चुके हैँ.
यहाँ काम के नहीं सिर्फ नाम के हैं दो-दो एटीएम यहाँ काम के नहीं सिर्फ नाम के हैं दो-दो एटीएम  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 15, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.