एक साल का बच्चा गिरा गर्म तेल की कड़ाही में, गंभीर

सड़को पर की लापरवाही तो अक्सर जान लेती ही है, पर घरों में भी यदि लापरवाही हो जाए तो ये जानलेवा हो सकती है. खासकर छोटे बच्चों को संभालकर सुरक्षित रखना अभिभावकों की बड़ी जिम्मेवारी हो जाती है.
     मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के फुलौत पूर्वी माता धूमावती स्थान के पास सोनू साह नाम के एक व्यक्ति का एक वर्ष का बच्चा गर्म तेल में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे का इलाज स्थानीय चिकित्सक के पास चल रहा है. 
          बताया जाता है कि घटना उस समय घटी जब बच्चे की माँ नाश्ता बनाने के दौरान चूल्हे पर सब्जी के लिए लोहिया चढ़ाकर उसमें तेल डाल कर गर्म होने के लिए छोड़ दूसरा काम करने लगी. उसी समय खेलने के दौरान बच्चा तेल में गिर गया जिसके कारण बच्चे का पूरा शरीर गंभीर रुप से जल गया।.
         आनन-फानन में बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जाती है.
एक साल का बच्चा गिरा गर्म तेल की कड़ाही में, गंभीर एक साल का बच्चा गिरा गर्म तेल की कड़ाही में, गंभीर  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 06, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.