सुपौल: झोला छाप डॉक्टर के घर से 284 बोतल कोरेक्स बरामद

सुपौल  जिले के वीरपुर अनुमंडल स्थित बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत दीनबंधी पंचायत के कटैया गांव स्थित वार्ड नंबर 01 में गुरुवार की संध्या अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी में एक झोला छाप चिकित्सक के घर से 284 बोतल नशीली कफ सीरप (कोरेक्स) बरामद किया गया.
       इस बाबत ड्रग इंस्पेक्टर दीपक राम ने बताया कि कटैया गांव निवासी झोला छाप चिकित्सक विंदेश्वरी यादव द्वारा नशीले कफ सीरप की ब्रिकी किये जाने का गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा तैनात किये गये दंडाधिकारी सुख नंदन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एसएसबी के कमांडेंट राम अवतार भलोथिया के साथ छापेमारी कर विंदेश्वरी यादव की घर के कफ सीरप की बड़ी खेप बरामद की गयी है. विंदेश्वरी यादव के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई की जा रही है.
सुपौल: झोला छाप डॉक्टर के घर से 284 बोतल कोरेक्स बरामद सुपौल: झोला छाप डॉक्टर के घर से 284 बोतल कोरेक्स बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 23, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.