पढ़ाया गुरु को ईमानदारी का पाठ: अवैध वसूली पर बनाया बंधक, घिघियाने पर छोड़ा

मधेपुरा जिला के आलमनगर प्रखण्ड के एन के एम एन उच्च विद्यालय के छात्रों द्वारा अवैध वसूली को लेकर प्रधान शिक्षक कों घंटो बंदी बनाते हुए जाम कर बबाल काटा गया. 
        एन के एम एन उच्च विद्यालय के वर्ग 9 के छात्र अविनाश कुमार, ब्रजेश कुमार, रजनीश कुमार, सर्वेश कुमार, आशीष कुमार,सोनु कुमार,संदीप कुमार, रूपम कुमार, नीतिश कुमार, रोशन कुमार, प्रणय कुमार, कुंदन कुमार, राकेश कुमार, अमरेश कुमार, अभिनंदन कुमार, सागर कुमार, बासुकी कुमार, इंदल कुमार, ज्योतीश कुमार सहित सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय प्रधान के विरूद्व आवेदन देते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन के नाम पर हम लोगों से अवैध राशि की वसूली की जाती है. राशि कुछ लिया जाता है और रसीद कुछ दिया जाता है. अगर हम लोगों के द्वारा जितनी राशि दिया है उतनी राशि का रसीद माॅंगा जाता है तो विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक नवीन पांडे के द्वारा हम लोगों से रसीद देने से इंकार कर देते हैं एवं उल्टे डांट डपट कर रजिस्ट्रेशन नहीं करने की धमकी देतें हैं.
     वहीं प्रधान शिक्षक नवीन पांडे ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए कहा कि गलतफहमी के कारण अधिक शुल्क लिया गया था. वह वापस कर दिया जायेगा. कृपया बंधन मुक्त कराने का कष्ट करें.
   प्रधान को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद, पु0 नि0 सह थानाअध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी  ने विद्यालय पहुॅंच कर छात्रों को अश्वासन दिया कि आपलोगों से ज्यादा राशि लिया गया है वह वापस मिल जायेगा एवं आगे से आपलोगों को तंग नहीं किया जायेगा. पदाधिकारीयों के अश्वासन के बाद प्राधान शिक्षक को लगभग पाॅंच घंटे बाद मुक्त कराया गया. 
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
पढ़ाया गुरु को ईमानदारी का पाठ: अवैध वसूली पर बनाया बंधक, घिघियाने पर छोड़ा पढ़ाया गुरु को ईमानदारी का पाठ: अवैध वसूली पर बनाया बंधक, घिघियाने पर छोड़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 16, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.