न्याय दिलाने तक संघर्ष रहेगा जारी

सीवान के फौलादी पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को लेकर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड में भी काफी आक्रोश है.
            उक्त मामले को लेकर बिहारीगंज मीडिया संघ के तत्वाधान में एक बैठक महर्षि मेंहीं आश्रम के हॉल में आयोजित की गयी. जिसमें उक्त घटना की तीव्र निन्द्रा की गयी. साथ हीं फौलादी पत्रकार के मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
     बिहारीगंज हिन्दुस्तान के पूर्व पत्रकार सह तापमान पत्रिका के क्राईम रिर्पाटर रूद्रकिंकर वर्मा ने कहा कि जबतक उक्त मामले में न्याय नहीं मिल जाता तबतक पूरे बिहार में आन्दोलन जारी रहेगा. वरिष्ठ पत्रकार रमण कुमार ने कहा अब बिहार में न्याय पाने की उम्मीद नहीं बची है. खून का बदला खून से लिया जाएगा, चाहे इसके लिए जो भी कुर्बानी पत्रकारों को देना पड़ेगा वे पीछे नहीं हटेगें. क़ानून हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाए. प्रेमभूषण कुमार सिन्हा ने कहा कि राजदेव भाई को हम लौटा तो नहीं सकते पर उसे न्नाय दिलाने तक संर्घष करते रहेंगे. मौके पर पत्रकार शैलेश कुमार,कमलेश पाठक, अशोक झा, मधेपुरा टाइम्स की रानी देवी आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
न्याय दिलाने तक संघर्ष रहेगा जारी न्याय दिलाने तक संघर्ष रहेगा जारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 16, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.