मधेपुरा के इनडोर स्टेडियम का उपयोग अन्य कार्यों में होने से खिलाड़ियों में मायूसी

मधेपुरा में जहाँ विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा से लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, वहीँ प्रशासनिक स्तर से इन्हें ढंग से प्रोत्साहन नहीं मिलने से खिलाड़ी हताश रहते हैं.
    मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में भी इनडोर गेम्स के लिए उपलब्ध हॉल खिलाड़ियों के काम का नहीं है. आये दिन या तो ये राजनेताओं के कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाने के उपयोग में लाया जाता है या फिर प्रशासनिक अन्य कार्यों के लिए इसे रिजर्व कर लिया जाता है.
    यहाँ इनडोर गेम्स की प्रैक्टिश करने की चाहत रखने वाले मधेपुरा के खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगती है. खिलाडियों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा अन्य कार्यों के लिए मधेपुरा के अन्य भवनों का यदि उपयोग कर लिया जाता तो हम लगातार प्रैक्टिश में रह पाते.  
(नि.सं.)
मधेपुरा के इनडोर स्टेडियम का उपयोग अन्य कार्यों में होने से खिलाड़ियों में मायूसी मधेपुरा के इनडोर स्टेडियम का उपयोग अन्य कार्यों में होने से खिलाड़ियों में मायूसी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 09, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.