सीमेंट गोदाम में बारिश के बाद लगी आग संदेह के घेरे में: लाखों के नुकसान का दावा

मधेपुरा जिले के चौसा थाना के कलासन बाजार में बीती रात लगी एक आग पर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा है. नंदकिशोर जायसवाल के गोदाम में बीती रात आग लगने से लाखों रूपये के नुकसान की सूचना थाना में दिए आवेदन में हैं. गोदाम में आग कैसे लगी यह एक रहस्यपूर्ण बात आम लोगों को लग रही है.
    बताया गया कि व्यवसाई नंदकिशोर जायसवाल ने आवेदन में कहा है कि बीती रात बारिश के बाद अचानक मेरे सीमेंट के गोदाम भीषण आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखी तीन सौ बोरी सिमेंट अलावे कई महत्वपूर्ण सामान जल गए. आगजनी में करीब छह लाख रूपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बारिश के बाद अनायास गोदाम से उठते धुआं को देख लोग आग लगने का कारण समझ नहीं पाये. भले ही स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, पर घटना संदेहास्पद प्रतीत होता है.

सीमेंट गोदाम में बारिश के बाद लगी आग संदेह के घेरे में: लाखों के नुकसान का दावा सीमेंट गोदाम में बारिश के बाद लगी आग संदेह के घेरे में: लाखों के नुकसान का दावा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 23, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.