मधेपुरा: संपीडन का भोज खाने से 110 लोग बीमार

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली पंचायत के कटैया गाँव में मृतक सुकेन शर्मा के संपीडन का भोज खाने से लगभग 110 लोग बीमार हो गए. बीमारों का इलाज पीएचसी सिंहेश्वर में चल रहा है.
       मिली जानकारी के अनुसार कटैया वार्ड नंबर 7 मे संपीडन के भोज में खाने में कोई जहरीला पदार्थ मिल जाने से आधी रात के बाद लोगों को पेट दर्द, दस्त, उलटी होने से गाव में हंगामा मच गया. एक के बाद एक मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्रामीणों ने उसे लाद-लाद कर पीएचसी लाने लगे. देखते ही देखते पीएचसी सिंहेश्वर मे मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए भी चिकित्सकों ने धैर्य नही खोया. सीमित संसाधनों के बावजूद सबों का इलाज ससमय होने के कारण किसी भी तरह की अनहोनी घटना टल गई.
       बीमारों में अधिकांश बच्चे हैं. कुछ बीमारों जैसे प्रिंस कुमार 5, सौरभ कुमार 7,  सरोज कुमार 3, मिनोय कुमार 5, मुन्नी शर्मा, रूची कुमारी 6, बन्टू कुमार 8, अनिल कुमार 18, रविना कुमार 20,  विजेंद्र कुमार 35, प्रणब कुमार 15, रमेश विश्वास 35, अरूण चौहान 20, नरेश यादव 35, अनिता देवी 30, मनीष कुमार 8, पवन कुमार 16, रंजन कुमारी 10, संजीम कुमार 21, सौरभ कुमार 18, अमरेन्द्र कुमार 21, ललटू कुमार 16,  साजन कुमार 12, लालोदेवी 23,  दुखी कुमार 8, अंकेश कुमार 2,  रंजन देवी 25, दर्बल कुमार 7,  आरती कुमारी 11, गुंजन 13, विमला देवी 50 , कविता देवी 21, निधी प्रिया 21, सुमन कुमार 10, ननकी देवी 10,  आशु कुमार 7,  आरती कुमारी 13, लालबाबू 38, चांदनी देवी  20, पियूष देवी 45 वर्ष को सलाईन चढ़ाना पड़ा है.
      गनीमत कहिये कि गाँव एक बड़े हादसे से उबर गया है.
मधेपुरा: संपीडन का भोज खाने से 110 लोग बीमार मधेपुरा: संपीडन का भोज खाने से 110 लोग बीमार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 05, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.