अब पचास प्रतिशत शिक्षक हीं रहेगें चुनाव में बीएलओ

मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी उर्फ बीएलओ के पद पर तैनात शिक्षकों को अविलंब 50 प्रतिशत कम किये जाने के बावत बिहार सरकार निर्वाचन विभाग पुनः पत्र जारी किया है.
              मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार निर्वाचन विभाग ने अपने पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों के स्थान पर अन्य सरकारी कर्मियों को मई माह में अभिायान चला कर इसे पूरा किया जाए. उक्त संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व पत्र का हवाला देकर कहा गया है कि बारह विभागों की सूची दी प्राप्त है उसी विभाग से बीएलओ के पद पर तैनाती की जाएगी. पर आजतक उक्त बिन्दु पर काम पूरा नहीं किया गया है. अभी भी उक्त पद पर पचासी प्रतिशत शिक्षक कार्यरत है. जबकि उसे घटाकर पचास प्रतिशत करने को कहा गया था.
      पुनः उक्त आदेश के आलोक में मई माह के अंत तक एक अभियान चलाकर उसे पूरा करने का आदेश जारी किया है. इसके पूरा होने पर शिक्षको के सिर से अतिरिक्त बोझ घटेगा और शिक्षा में  सुधार होगा.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
अब पचास प्रतिशत शिक्षक हीं रहेगें चुनाव में बीएलओ अब पचास प्रतिशत शिक्षक हीं रहेगें चुनाव में बीएलओ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 04, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.