बिजली संकट से जूझ रहा बिहारीगंज

 बिजली संकट से जूझ रहे मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के ग्राहकों का विभाग के प्रति आक्रोश गहराने लगा है.
     उपभोक्ता राजेश कुमार, रोशन कुमार, अंजू साहा, संजय जायसवाल, पंकज कुमार, दीपक कुमार साह, शंभू दास, राहुल कुमार राणा, प्रेमशंकर कुमार आदि ने बताया कि उदाकिशुनगंज फीडर अलग होने के पश्चात किशुनगंज फीडर में बिजली रहती है. वहीं सरकार को सर्वाधिक राजस्व देने वाले बिहारीगंज प्रखंड के लोग अंधेरे में रहते हैं. भीषण गर्मी में भी संध्या 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक बिजली गायब रहती है. बिजली आने पर रात्रि में बिजली का गायब होना भी एक आम बात हो जाती है.
      उक्त बावत कंनीय विद्युत अंभियता आलोक कुमार उदाकिशुनगंज से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीक आवर यानि संध्या के वक्त बिजली कम मिलने के कारण बिहारीगंज को बिजली नहीं मिलता है. किशुनगंज में बिजली रहने के बावत वे बोले किशुनगंज छोटा फीडर है एक से डेढ़ मेगावाट में वहां काम चल जाता है, जबकि बिहारीगंज फीडर को चालू रखने के लिए कम से कम चार मेगावाट बिजली चाहिए जो नहीं मिल पाता है. कम मेगावाट बिजली मिलने के कारण परेशानी हो रही है, इसके अलावे उन्होंने बताया कि उदाकिशुनगंज सबस्टेशन में लगा पावर ट्रान्सफार्मर तकनीकी कारणों से गर्म होता है, इस वजह से भी बिहारीगंज को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है. बभजगामा पावर जल्द आंरभ होगा इसके बाद सारी समस्या दूर होगी.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिजली संकट से जूझ रहा बिहारीगंज बिजली संकट से जूझ रहा बिहारीगंज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 29, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.