घोषणा तक ही सीमित रह गई बलिया के कृषि मेला को राजकीय मेला बनाने की बात

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत के बलिया में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सन 1978 ई0 से लगने वाले मेले में गत वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इसे राजकीय मेला बनाने की घोषणा की थी, पर वो बात घोषणा तक ही सीमित रह गई.
    बताया गया कि पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत बलिया गाँव में बिहार सरकार के कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा आयोजित कृषि यांत्रिकरण सह उत्पाद मेला का आयोजन 14 एवं 15 फरवरी को होने जा रहा है. हालांकि उक्त मेला का उद्घाटन करने पहुँचे गत् वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नें इस मेला को राजकीय मेला बनाने की घोषणा की थी जो केवल घोषणा तक ही सीमित रह गयी. जो भी हो इस वर्ष भी कृषि विभाग एवं आत्मा तथा अनुमंडल प्रशासन द्वारा दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला की तैयारी जोर शोर से की जा रही है.
             इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार नें बताया कि आयोजित मेले में सभी विभागों का स्टॉल लगाया जाएगा और साथ ही जिन किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण मेला से क्रय करना है उन्हें मेला तिथि से पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा. हालांकि किसानों को उपकरण क्रय की सब्सिडी राशि मेला व सामान्य रूप से खरीदे गये उपकरण दोनों में सामान्य रूप ये ही मिलेंगे.
        मेले की तैयारी का जायजा लेने मेला स्थल पर जाँच हेतु गुरूवार को विधायक नरेन्द्र नारायण यादव, एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार, आत्मा निदेशक राजन बालन,प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह , अंचलाधिकारी अशोक मंडल, बीएओ अनिल कुमार विश्वकर्मा आदि पहुँचे.
घोषणा तक ही सीमित रह गई बलिया के कृषि मेला को राजकीय मेला बनाने की बात घोषणा तक ही सीमित रह गई बलिया के कृषि मेला को राजकीय मेला बनाने की बात  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 05, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.