विचित्र बच्चे का जन्म: हैरत में जमा भीड़

कोई इसे देखकर डर रहा था तो कोई इसे भगवान् का रूप मान रहा था. मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के डोमन नगर निवासी पिंकू की पत्नी ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया तो इसे देखने वालों की भीड़ लग गई. लोग तरह तरह की बातें करने लगे.
    पर विज्ञान की तनिक भी समझ रखने वाले ये जान रहे थे कि जैसा कम पढ़े-लिखे लोग कह रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है. ये गर्भावस्था में पलने के दौरान शिशु में आई 'एब्नौर्मलिटी' है जिसकी वजह से ऐसे बच्चे का जन्म हो गया है और ऐसे बच्चे के बचने की सम्भावना नहीं के बराबर है. और हुआ भी यही, अजूबे बच्चे ने जन्म के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. 
(रिपोर्ट: रानी देवी)
विचित्र बच्चे का जन्म: हैरत में जमा भीड़ विचित्र बच्चे का जन्म: हैरत में जमा भीड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 21, 2016 Rating: 5

1 comment:

  1. Its called Anencephaly.. Babys are born because ladies dont take Folic Acid before and during pregnancy properly.. These kind of abnormality can be easily prevented..

    ReplyDelete

Powered by Blogger.