पोलियो उन्मूलन अभियान: 22 नवम्बर से शुरू होगा पोलियो चक्र

आगामी 22 नवम्बर से पोलियो चक्र को लेकर मधेपुरा जिले के चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से एक आशा की रैली निकाली गई.
      रैली को चौसा पश्चिमी पंचायत मुखिया श्रवण कुमार पासवान एवं डॉ राजेश रंजन ने झंडी दिखा कर रवाना किया और इसमें दर्जनों आशा ने भाग लिया. इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम मो0 शाहनवाज हुसैन एवं नवनीत कुमार ने बताया कि इसबार पोलियो की बूँद 22 से 26 नवम्बर तक पिलाया जाएगा. फिर आगे दिसम्बर से पोलियो इंजेक्शन IPV चलेगा जो पोलियो डबल सुरक्षा में काम करेगा. यह इंजेक्शन आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के दौरान चलेगा. इस मौके पर चौसा बीएमसी धीरज कुमार, राजेश कुमार, बीएएम चन्दन कुमार, डॉ उपेन्द्र ना0 दिवाकर आदि उपस्थित थे.
पोलियो उन्मूलन अभियान: 22 नवम्बर से शुरू होगा पोलियो चक्र पोलियो उन्मूलन अभियान: 22 नवम्बर से शुरू होगा पोलियो चक्र Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 21, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.