नहीं चाहिए दो बूँद जिन्दगी की: सरकारी योजना से वंचित होने का लगाया आरोप

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के सुखाय टोला में वार्ड नं. 15 तथा तिलाहरहि वार्ड नं. 14 में आज लोगों ने पोलियो का बहिष्कार कर दिया.  लोगो की मांग थी कि हम लोगों को  किसी तरह की सरकारी सुविधा नहीं मिलती है और हम सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधा से वंचित हैं.
      टोले के सुनील चौधरी, गणपति मेहता, बालेश्वर चौधरी, प्रकाश चौधरी, सुरेश चौधरी, सगया देवी, सुनीता देवी,र धिया देवी, मीणा देवी, अहल्या देवी, पिंकी देवी आदि ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगा हम अपने बच्चे को दवा नहीं पिलाएंगे.
    जानकारी मिलने पर लोगों को समझाने चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. उपेन्द्र नारायण दिवाकर, बाल विकास से अहिल्या कुमारी, बीएचएम नवनीत चंद्र, बीएचएम प्रेमशंकर, श्याम देव, रसलपुर धुरिया के पंचायत समिति प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, अम्बिका मंडल आदि ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर वे मान नहीं रहे थे.
       हालांकि  देर शाम सबों के काफी समझने के बाद लोग दवा पिलाने को मान गए थे.
नहीं चाहिए दो बूँद जिन्दगी की: सरकारी योजना से वंचित होने का लगाया आरोप नहीं चाहिए दो बूँद जिन्दगी की: सरकारी योजना से वंचित होने का लगाया आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 24, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.