चुनाव के मौसम में बढ़ी दारू की बिक्री: गम्हरिया पुलिस ने की अवैध शराब जब्त

चुनाव का समय आते ही जिले में दारू की खपत बढ़ जाती है. अधिकाँश टुच्चे जनप्रतिनिधि मीटिंग्स वगैरह बिना दारू के शुभ नहीं मानते है. खर्चा के नाम पर ऊपर बिल भी तो बढ़ाना है. शायद यही वजह है कि ग्रामीण इलाकों में भी इनदिनों देशी तथा विदेशी शराब की बिक्री बढ़ चुकी है.
      आज मधेपुरा जिला के गम्हरिया थानाक्षेत्र के बटोबा नहर के पास गश्ती के दौरान गम्हरिया पुलिस ने शशिभूषण कुमार नाम के एक शख्स को एक झोला के साथ पकड़ा. शख्स मोटरसायकिल (BR 43 6310) पर एक झोला में दस बोतल देशी शराब तथा 16 बोतल विदेशी शराब (बैगपाइपर) लेकर जा रहा था. पुलिस ने शराब जब्त कर लिया और शशिभूषण को गिरफ्तार कर लिया.
चुनाव के मौसम में बढ़ी दारू की बिक्री: गम्हरिया पुलिस ने की अवैध शराब जब्त चुनाव के मौसम में बढ़ी दारू की बिक्री: गम्हरिया पुलिस ने की अवैध शराब जब्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 03, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.