सड़क निर्माण प्रारम्भ होने से लोगों में ख़ुशी: कीचड़ और जलजमाव से मिलेगी निजात

मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड न० 14  में स्टेडियम से पूरब गायत्री नगर मुहल्ला में नगर परिषद योजना B.R.G.F योजनान्तर्गत करीब 29 लाख रुपए की लागत से के.बी वीमेन्स कॉलेज से उत्तर वेद व्यास कॉलेज N.H 106 तक ईट सोलिंग सहित P.C.C सड़क का निर्माण कार्य मुहल्ले के गणमान्य लोगों के समक्ष पूजा-पाठ कर कार्य का शुभारम्भ किया गया.
        इस अवसर पर वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि वार्ड का यह जगह काफी पिछड़ा मुहल्ला लगता था. अब मुहल्लेवासियों को कीचड़युक्त, जल-जमाव से शीघ्र ही निजात मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़-चढ़ कर इस सड़क निर्माण कार्य में सहयोग करना चाहिये, ताकि प्राक्कलन के अनुरूप सही काम हो.
        निर्माण कार्यस्थल पर मौजूद लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि श्री यादव हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. हमेशा सुख-दुःख में साथ होकर अपनों का एहसास दिलाते है. आज नगर परिषद् मधेपुरा क्षेत्र में वार्ड न० 14 अपना एक अलग पहचान रखता है. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी लखीन्द्र पासवान, मुख्यपार्षद डॉ. विशाल कुमारबबलू’’ सहित वार्ड पार्षद ध्यानी यादव का आभार व्यक्त किया.
        इस अवसर पर संवेदक प्रवीण कुमार मुन्ना, बुलबुल यादव, मनोज यादव, देवकिशोर दास, कैलाश यादव अधिवक्ता, सच्चिदानंद यादव, शैलेन्द्र मंडल, सिकेंद्र मंडल, अमरेश कुमार, नंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. (नि.सं.)
सड़क निर्माण प्रारम्भ होने से लोगों में ख़ुशी: कीचड़ और जलजमाव से मिलेगी निजात सड़क निर्माण प्रारम्भ होने से लोगों में ख़ुशी: कीचड़ और जलजमाव से मिलेगी निजात Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 01, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.