पैक्स अध्यक्ष का बेटा एक अन्य के साथ रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

मधेपुरा जिला के चौसा थानाक्षेत्र में रंगदारी मांग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया. आरोप है कि दोनों अपराधी बीती रात  हथियार का भय दिखाकर रंगदारी वसूल रहे थे. गश्ती के दौरान चौसा पुलिस ने इन्हें पकड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार चौसा के विजय घाट सड़क के लौआलगान पुल के पास लौआलगान पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष पूरण सिंह का पुत्र विभाष सिंह तथा सहयोगी अनिल सिंह के साथ मकई एवं बालू व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहा था. किसी ने इस बात की जानकारी चौसा थानाध्यक्ष को दे दी. उन्होंने रात्रि गश्ती पर निकले पुलिस टीम को मौके पे जाने कहा. पुलिस ने दोनों को एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया.
पैक्स अध्यक्ष का बेटा एक अन्य के साथ रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार पैक्स अध्यक्ष का बेटा एक अन्य के साथ रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 05, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.