‘पढ़ाई अंक नहीं बल्कि ज्ञान पाने के उद्येश्य से हो’-प्रज्ञा वाणी (10 सीजीपीए प्राप्त)

मधेपुरा जिला के बिहारीगंज निवासी संजय जायसवाल की पुत्री प्रज्ञा वाणी ने दिल्ली की सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज से सीबीएसई की दशवीं परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त कर बिहारीगंज में ख्याति प्राप्त की है.
सफलता के गुर बताती हुई प्रज्ञा वाणी का कहना है कि छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई सिर्फ अंक लाने के उदेश्य से नहीं बल्कि ज्ञान पाने के उद्येश्य से पढना चाहिए. साथ ही हरेक विषय के एक-एक अध्याय को लगन व निष्ठा से पढ़ना चाहिए. परीक्षा के एक माह पूर्व रिवाइज अवश्य करना चाहिए. इन तरीकों को यदि अपनाया जाय तो इससे हमेशा जीवन में सफल होने का सुनिश्चित अवसर मिलेगा. इसके अलावे रूटीन व नियमित 5 घंटे का अभ्यास भी रोजमर्रा में शामिल होना चाहिए.  (दिव्य प्रकाश)
‘पढ़ाई अंक नहीं बल्कि ज्ञान पाने के उद्येश्य से हो’-प्रज्ञा वाणी (10 सीजीपीए प्राप्त) ‘पढ़ाई अंक नहीं बल्कि ज्ञान पाने के उद्येश्य से हो’-प्रज्ञा वाणी (10 सीजीपीए प्राप्त) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 24, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.