पंचायत करने गए पूर्व प्रमुख के साथ मारपीट: विवाद में आधा दर्जन घायल

मधेपुरा में एक जमीन विवाद की पंचायत करना एक पूर्व प्रमुख को उस समय महंगा पड़ गया जब उनपर एकपक्षीय फैसला सुनाने का आरोप लगाकर दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट कर दी.
      घटना मधेपुरा जिले के चौसा थानाक्षेत्र के चिरौरी पंचायत के भवनपुरा बासा की है. मिली जानकारी के अनुसार गाँव के गीरो मिस्त्री और राज कुमार मिस्त्री के बीच बिहार सरकार की जमीन पर घर बनाने को लेकर विवाद था और आज गाँव में ही पंचायत रखी गई थी. चौसा के पूर्व प्रमुख शम्भू प्रसाद यादव भी पंचायत करने गाँव गए थे. एक पक्ष ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रमुख ने खा-पीकर एकपक्षीय फैसला सुना दिया था. दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और महिला और बच्चे समेत आधा दर्जन घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. बाद में एक पक्ष ने चौसा प्रखंड परिसर आकर पूर्व प्रमुख के साथ मारपीट कर दी.
      जबकि पूर्व प्रमुख का कहना था कि पंचायत से समय दोनों पक्ष आपस में बुरी तरह उलझ गए जिसके कारण वे वहां से वापस आया गए
पंचायत करने गए पूर्व प्रमुख के साथ मारपीट: विवाद में आधा दर्जन घायल पंचायत करने गए पूर्व प्रमुख के साथ मारपीट: विवाद में आधा दर्जन घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 01, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.