अभी-अभी: फिर झटका: भूकंप को लेकर मधेपुरा के जिलाधिकारी का ताजा सन्देश

मधेपुरा में अभी करीब 09:56 बजे फिर भूकंप के एक झटके ने लोगों में दहशत फैला दी. हालाँकि झटका काफी कम समय का था, जिसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है और इसका भी सेंटर काठ्मांडू के पास ही बाते गया है. इस ताजा झटके के बाद लोग सुरक्षित घरों से बाहर हो गए, पर कल से आजतक के कम से कम इस पांचवे झटकों ने यहाँ के लोगों को अजीब परेशानी में डाल दिया है.
      मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा और प्रशासन सारी परिस्थितियों पर लगातार अपनी नजर बनाये हुए है और मीडिया के माध्यम से वे आम लोगों को सन्देश भी दे रहे हैं. जिलाधिकारी का ताजा सन्देश इस तरह है:-
भूकम्प के उपरांत अगले 72 घंटे तक कम्पन/झटके (After Shocks) बने रह सकते हैं. अतः घबराएं नहीं एवं धैर्य बनाये रखे .  ऐसा होने पर किसी मजबूत चीज जैसे टेबल, चौखट आदि के नीचे चले जायें. अगर घर से बाहर  हैं तो खुले में चले जाएँ एवं बिजली के तारों, खम्भों, पेड़ों  आदि से दूर रहें. Social Media पर आ रही अफवाहों पर न ध्यान दें, ना फैलाएं. आपात की स्थिति में राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष, पटना के दूरभाष संख्या: 0612-2217305 पर संपर्क करें.
जाहिर सी बात है, घबराएं नहीं, सतर्क जरूर रहें.
(नि० सं०)
अभी-अभी: फिर झटका: भूकंप को लेकर मधेपुरा के जिलाधिकारी का ताजा सन्देश अभी-अभी: फिर झटका: भूकंप को लेकर मधेपुरा के जिलाधिकारी का ताजा सन्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 26, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.