‘भारतीय लाल चींटी की जनसंख्यां’ पर शोध कर हासिल की पी.एच-डी. की डिग्री

पी.एच-डी. के लिए ये अपने आप में न सिर्फ एक अजूबा विषय था, बल्कि शायद अत्यधिक कठिन भी. पर कहते हैं हौसले बुलंद हों तो पहाड़ पार करना भी आसान होता है.
      मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं. 17, लक्ष्मीपुर मोहल्ला की श्रीमती सीमा कुमारी को बी० एन० मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने जूलॉजी विषय लाल चींटी पर शोध करने पर में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पी.एच-डी.) की डिग्री देकर सम्मानित किया है. 
      श्रीमती सीमा कुमारी ने इसी 18 मार्च को आयोजित परीक्षा पास कर पी.एच-डी. की डिग्री हासिल की है. इन्होने अपना थेसिस Estimation of Quantitative Genetic Pamarmeters of Indian Red Ant (Solenopsis) Population पर जमा किया था जो सायंस के जूलॉजी से सम्बंधित है. परिणाम की घोषणा इसी 21 मार्च 2015 को हुई है.
      श्रीमती सीमा के द्वारा पी.एच-डी. की डिग्री हासिल करने पर मधेपुरा के शिक्षाविदों और शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त की है. (नि० सं०)
‘भारतीय लाल चींटी की जनसंख्यां’ पर शोध कर हासिल की पी.एच-डी. की डिग्री ‘भारतीय लाल चींटी की जनसंख्यां’ पर शोध कर हासिल की पी.एच-डी. की डिग्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 29, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.