यात्रियों से भरी ऋतिक ट्रेवल्स जा गिरी 20 फीट गहरे गड्ढे में

मधेपुरा जिले के आलमनगर से चौसा जा रही यात्रियों से भरी बस आज उस समय दुर्घटना का शिकार हो गई जब ड्राइवर ने बस पर से अपना संतुलन खो दिया. इसे एक संयोग ही कहा जाय कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी किसी भी यात्री को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा.
      घटना आज दिन की है जब आलमनगर से चौसा जा रही यात्री-बस ऋतिक ट्रेवल्स (BR 19C 0718) चौसा के पास ही सोनी ईंट उद्योग के पास अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. पर इस दुर्घटना में एक अच्छी बात भी हुई. वह यह कि बस पलटी नहीं, बल्कि लड़खड़ाते सीधे गिरी जिसकी वजह से यात्रियों को चोटें बहुत ज्यादा नहीं लगी. लोगों का अंदाजा है कि यदि बस पलट जाती तो कई जानें जा सकती थी.
      खैर, किसी तरह लोग बस से निकल कर बाहर आये. दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया. अब ये पता करना बाकी है कि क्या ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, या बस का ब्रेक या स्टेयरिंग नाकाम हो गया था.
यात्रियों से भरी ऋतिक ट्रेवल्स जा गिरी 20 फीट गहरे गड्ढे में यात्रियों से भरी ऋतिक ट्रेवल्स जा गिरी 20 फीट गहरे गड्ढे में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.