'ये रात हमारी भी है, ये शहर हमारा भी है': महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च, निर्भया की याद में(3)

जिले में महिला सुरक्षा अहम है और महिलायें मानती हैं कि वे यहाँ सुरक्षित नहीं हैं. 16 दिसंबर को दिल्ली की निर्भया कांड की दूसरी बरसी पर मधेपुरा में महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला और सरकार से मांग की कि दुष्कर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा अविलम्ब मिलनी चाहिए.
     
    बिहार महिला समाख्या की मधेपुरा शाखा के बैनर तले निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्यां में महिलाओं ने भाग लिया. महिलायें हाथ में तख्तियां और बैनर लेकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जा रहे थे. 
     उनका कहना था कि सरकार बलात्कारियों को सजा दिलवाने में महिलाओं को भरमा रही है. दुष्कर्मियों को सजा स्पीडी ट्राइल के माध्यम से दिलाया जाय ताकि कोई भी ऐसी गंदी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे.
'ये रात हमारी भी है, ये शहर हमारा भी है': महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च, निर्भया की याद में(3) 'ये रात हमारी भी है, ये शहर हमारा भी है': महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च, निर्भया की याद में(3) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 18, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.