अभी-अभी: और धू-धू कर जिन्दा जल गया मधेपुरा में शैलेन्द्र

मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं. 15 का शैलेन्द्र यादव लोगों के सामने ही धू-धू कर जल कर राख हो गया. मधेपुरा जिला मुख्यालय के भिरखी गुमटी पुल के नीचे सटे दक्षिण दिशा में अभी कुछ देर पहले 32 वर्षीय युवक की मौत का भयावह रूप जिसने भी देखा, काँप गया. राख होते शैलेन्द्र को लोग मूकदर्शक देखते रहे, पर किसी की हिम्मत उसे बचाने की नहीं हुई.
      मिली जानकारी के मुताबिक शैलेन्द्र पुआल का बड़ा बोझ सर पर लेकर गुमटी पुल के नीचे से अपने घर जयपालपट्टी के लिए जा रहे थे कि ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार से पुआल और करची (बांस की पतली टहनी) का बोझ सट गया और अचानक बोझ में आग लग गई. देखते ही देखते शैलेन्द्र जिन्दा जल कर राख हो गया.
      घटना को बिजली विभाग की लापरवाही मानते हुए लोगों ने भिरखी में सड़क जाम कर दिया है. समाचार लिखने तक सदर एसडीओ बिमल कुमार सिंह और मधेपुरा सीओ उदय कृष्ण यादव मौके पर पहुँच चुके थे.
(इस खबर से सम्बंधित और अपडेट कुछ ही देर में)
(एमटी टीम)
अभी-अभी: और धू-धू कर जिन्दा जल गया मधेपुरा में शैलेन्द्र अभी-अभी: और धू-धू कर जिन्दा जल गया मधेपुरा में शैलेन्द्र Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 13, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.