मेसर्स योगेन्द्र गैस एजेंसी ने मधेपुरा कोर्ट में लगाया MDBTL शिविर

|नि० सं०|18 दिसंबर 2014|
घरेलू गैस की मधेपुरा की सबसे महत्वपूर्ण एजेंसी मेसर्स योगेन्द्र एजेंसी ने भारत गैस के ग्राहकों को एमडीबीटीएल की सुविधा आसानी से पहुंचाने के लिए जिले के कई कार्यालयों में अपना शिविर लगा रही है.
      सरकार की योजना के तहत घरेलू गैस के सभी ग्राहकों को एमडीबीटीएल योजना के तहत आवेदन आगामी 31 दिसंबर तक ही देना है. ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए अब ग्राहकों को बैंक अकाउंट या आधार कार्ड से किसी एक कागजात देने की सुविधा प्रदान कर दी गई है.
      सरकारी अधिकारियों और कर्मियों को विशेष सुविधा देते हुए आज मधेपुरा में भारत गैस एजेंसी ने व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में एक शिविर लगाया जहाँ न्यायालय से जुड़े करीब सैंकड़ों लोगों ने एमडीबीटीएल योजना का लाभ उठाया.
      मौके पर उपस्थित मेसर्स योगेन्द्र गैस एजेंसी के प्रबंधक संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि उनके कुल 19 हजार ग्राहकों में से अब तक 6300 से अधिक ग्राहकों ने एमडीबीटीएल योजना के तहत अपना आवेदन समर्पित कर दिया है जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण बात है. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है और उम्मीद है कि तब तक अधिकांश ग्राहक इसका लाभ अवश्य उठा लेंगे.
मेसर्स योगेन्द्र गैस एजेंसी ने मधेपुरा कोर्ट में लगाया MDBTL शिविर मेसर्स योगेन्द्र गैस एजेंसी ने मधेपुरा कोर्ट में लगाया MDBTL शिविर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 18, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.